बाराबंकी, मई 22 -- बाराबंकी। आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के विजन-2047 लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के निर्देशन में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन, बाराबंकी द्वारा 15 दिवसीय आवासीय मण्डल स्तरीय लीग/नॉकआउट प्रतियोगिता का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बाल रोग चिकित्सक डॉ. आर. आहूजा ने किया। उन्होंने किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर एक मैत्री मैच का आयोजन भी किया गया जो ड्रा रहा। कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, सचिव सज्जाद हुसैन 'बंटी और संचालन चंदन अस्थाना ने ...