फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर। आईटीआई स्थित एक विद्यालय में चल रहे 15 दिवसीय ताइक्वांडों प्रशिक्षण शिविर का समापन कर दिया गया। समापन अवसर पर आत्मरक्षा के गुर सीखने वाले प्रशिक्षर्थियों को प्रमाणपत्र का भी वितरण किया गया। ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ फतेहपुर द्वारा संचालित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। समापन पर पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में जहां खेल को लेकर आकर्षण बढ़ता है वहीं प्रतिभाओं को भी निखारा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने रैली भी निकाली साथ ही अपने कौशल का भी प्रदर्शन किया। अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने के लिए संगठन द्वारा इस प्रकार के नि:शुल्क शिविरों का विभिन्न स्थानों पर निरंतर आयोजन कराया जात...