मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कलक्ट्रेट प्रांगण में 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक मधुबन रामविलास चौहान एवं भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सुनील गुप्ता ने फीता काटकर किया। अतिथियों का जिला सूचना अधिकारी डा. धनपाल सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जन प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की। विधायक रामविलास चौहान ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी अपने आप में खास है, इसे जरूर देखें। कहा कि प्रदर्शनी को देखकर प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश...