सीतापुर, मई 22 -- खैराबाद, संवाददाता। कस्बे के पंडित सूर्य दत्त आनंदी सहगल बालिका इंटर कॉलेज में भारतखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वारा नृत्य तथा गायन की 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृति राज्य मंत्री गिरीश तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी भारत त्रिपाठी एवं पीसीएस अधिकारी मोहिसिना रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से की गई मुख्य। अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मां वीणावादिनी की आराधना एवं नृत्य छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति राज्य मंत्री गिरीश चंद्र ने कहा कि नृत्य तथा गायन भारतीय संस्कृति की पहचान है। इन दोनों के बिना भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत नहीं की जा सकती है। कार्यक्रम को पूर्व एम...