जामताड़ा, जनवरी 16 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर में लगने वाले 15 दिवसीय ऐतिहासिक करमदाहा मेला गुरुवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरु हो गया। प्राचीन काल से लगने वाले इस मेला का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष फुल कुमारी देवी एवं गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। करमदहा मेला घांटी गढ़ के राजाओं द्वारा शुरु की गई परंपरा का प्रतीक है। जो आज भी अपनी पौराणिक मान्यताओं और आस्था को सहेजे हुए श्रद्धालुओं और शैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक करमदाहा मेला का संचालन मेला कमिटी और करमदाहा मंदिर कमिटी के सदस्य मिलजुल कर करे। ताकि यहां आने वाले शैलानियों को परेशानी नहीं उठानी पड़े। मौके पर मुखिया नु...