कटिहार, फरवरी 7 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई अनुमंडल अस्पताल का शव वाहन बारसोई आबादपुर मुख्य सड़क में धूल फांक रहा है। बता दें कि एमएलसी अशोक अग्रवाल के द्वारा बारसोई अनुमंडल अस्पताल में अपनी निजी कोष से लाखों की लागत से शव वाहन मुहैया कराया गया। विभागीय उदासीनता की वजह से 15 दिनों से शव वाहन आबादपुर-बारसोई मुख्य सड़क में रखा हुआ है। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने बताया कि 15 दिनों से शव वाहन खराब है। ठीक करने के लिए गैरेज में भेजा गया है। जल्द ही ठीक कराकर अनुमंडलीय अस्पताल लाया जाएगा। फोटो कैप्शन। कटिहार- 05 बारसोई-आबादपुर मुख्य सड़क पर धूल फांक रहा शव वाहन

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...