लखनऊ, नवम्बर 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में 15 दिन में युवक (40) और महिला (35) दो के कत्ल कर एक ही तरह बोरी में शव भरकर हत्यारे फेंककर फरार हो गए। पारा के विक्रमनगर फ्लाईओवर के पास हत्याकर फेंके गए शव की शिनाख्त अभी तक पुलिस करा नहीं पाई थी कि शनिवार को निगोहां के बांक नाले में महिला का शव मिला। महिला की भी हत्या कर फेंका गया। पुलिस का दावा है कि महिला का शव करीब 15 दिन पुराना है। अब पुलिस दोनों शवों को एक-दूसरे से जोड़कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने रविवार को इस संबंध में पारा इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह से बात की। युवक के शव के पूरी जानकारी ली। इस संबंध में सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली पुलिस से भी संपर्क किया है। वहां पर दर्ज महिला और पुरुष की गुमशुदगी का ब्योरा मांगा है। थाना प्रभ...