हरदोई, दिसम्बर 23 -- माधौगंज। शहब्दा के मजरा बरबटापुर निवासी श्रीचन्द द्विवेदी की सोमवार के दिन मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों का कहना है कि लगभग 15 दिन पहले बाइक की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घर पर रहने के दौरान मौत हो गई। मृतक के चार पुत्र व दो पुत्री हैं। एक पुत्री अविवाहित है। बुजुर्ग पुत्रों के साथ खेती किसानी का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...