बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा के खुरहंड फीडर अंतर्गत ग्राम खम्हौरा के प्राथमिक विद्यालय दो के पास लगी डीपी एक माह पहले खराब हुई थी, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने दर्ज कराई। नई डीपी लगाए जाने का अनुरोध किया। 15 दिन तक लगातार जेई व अन्य विद्युत कर्मियों से फोन पर बार-बार अनुरोध करने के बाद डीपी बमुश्किल मंगाई गई। 24 घंटे गर्म होने के बाद वह डीपी भी खराब निकली। इसे पहले सी स्थिति हो गई। जेई खुरहंड ने कहा कि हम शिकायत जिले में नोट करा देते हैं, लेकिन वहां स्टोर के लोग बार-बार मांग करने के बाद भी हमें आपूर्ति नहीं करते, जिसकी वजह से देरी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...