गौरीगंज, दिसम्बर 8 -- अमेठी। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के खौपुर मजरे माहेमऊ निवासी रामकरन पासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 23 नवम्बर की शाम वह खौपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ा होकर पेसाब कर रहा था। इसी दौरान माहेमऊ गांव निवासी शमशेर ने तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज मेडिकल कालेज तिलोई में चल रहा है। जहां डाक्टरों ने आपरेशन के लिए बताया है। लेकिन वह आपरेशन कराने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। इस संबंध में एसओ तनुज पाल ने बताया कि आरोपी शमसेर के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...