मधुबनी, अप्रैल 16 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। लाचार-बीमार लोगों को पैसे लेकर खून बेचने वालों पर सदर अस्पताल प्रशासन शिकंजा कसेगा। ब्लड बैंक से बीते चार दिनों में दो यूनिट खून दिलाने के नाम पर बिचौलिये ने एक दलित महिला के परिजन से 11500 रुपए ऐंठ लिया। इस बात की जानकारी तमाम साक्ष्यों के साथ जब परिजनों ने दिया तो मामले की जांच शुरू हुई। प्रारंभिक जांच में कई चौकाने वाले साक्ष्य सामने आए हैं। ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी डॉ. कुणाल कौशल ने बताया कि रक्तदान के बदले कथित तौर पर पैसे लेने वाला एक युवक शहर के 22 साल के युवा अंकित झा का नाम आया है। इतना ही यह युवक बीते करीब 15 दिन पूर्व भी रक्तदान किया था। इसके अलावा सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है। ताकि इससे पता चल सके कि इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं। अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। सोमवार को...