बागेश्वर, नवम्बर 22 -- बागेश्वर। सड़क किनारे लंबे समय से खड़े पुराने, खराब तथा अनुपयोगी वाहनों के कारण यातायात में बाधा पैदा हो रही है। इसी समस्या को देखते हुए पुलिस ने वाहन स्वामियों को 15 दिन के भीतर ऐसे वाहनों को हटाने का निर्देश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के निर्देश पर पुलिस ने जारी आवश्यक सूचना में कहा है कि कई स्थानों पर वर्षो से खराब हालत में खड़े वाहन न केवल यातायात अवरुद्ध कर रहे हैं, बल्कि जनता की असुविधा तथा दुर्घटना की संभावनाओं को भी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में संबंधित वाहन स्वामी अपने वाहन निर्धारित अवधि में स्वयं हटवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...