प्रयागराज, सितम्बर 19 -- लंबे समय से निर्माणाधीन जसरा बाईपास की दूसरी लेन आगामी 15 दिनों में शुरू हो जाएगी। लगातार हो रही लेटलतीफी पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नाराजगी जाहिर की और लोक निर्माण विभाग के राजकीय मार्ग खंड के अफसरों को 15 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब डेडलाइन नहीं बढ़ेगी। प्रयागराज-चित्रकूट मार्ग पर पांडर के पास से गौहनिया के बीच जसरा बाईपास का काम पिछले साल से चल रहा है। इस काम को महाकुम्भ के पहले पूरा होना था। लेकिन कुछ कारणों से यह पूरा नहीं हो सका तो एक रास्ता आवागमन के लिए खोला गया। महाकुम्भ के बाद काम चलता रहा। इसे जुलाई में ही पूरा होना था, लेकिन काम अभी अधूरा ही है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अफसरों से इस काम के बारे में पूछा और अगले 15 दिन में इसे पूरा कराने के लिए कहा। जिल...