प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज। एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार रात सभी विभागों के साथ बैठक की। चार नवंबर से प्रपत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद अब तक जिले में महज 20 हजार आवेदन जमा हो सके हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर कर सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अगले 15 दिन सभी काम छोड़ दें। मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है। ऐसे में इस काम को प्राथमिकता पर लिया जाए। कुछ विभागों में विभागीय कार्य न होने पर अफसरों की ओर से कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही थी। डीएम ने फिलहाल ऐसी किसी भी चेतावनी पर ध्यान न देने का निर्देश दिया है। विशेष प्रकार पुनरीक्षण के लिए प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू की गई है। जिले में लगभग 47 लाख मतदाता हैं। सभी वोटरों...