बगहा, जून 19 -- बगहा,। बुधवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही साथ मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं के संबंध में भी मरीज व उनके परिजनों से फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई सहित चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली । साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक को उपलब्ध संसाधनों के बीच मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल के मदर एंड न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट (एमएनसीयू) का निरीक्षण किया। एमएनसीयू के बंद होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन व अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक से इस संबंध में जानकारी ली। इसके बाद जिला पद...