ललितपुर, नवम्बर 19 -- जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र में आयोजित किसान दिवस में पहुंचकर क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अविलम्ब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये। किसानों ने अधिकतर शिकायतों में फसली बीमा, मण्डी में फसल बिक्री, फसल सिंचाई के लिए विद्युत समस्या, कुछेक नहरों में पर्याप्त पानी की अनुपलब्धता, डूब क्षेत्रों के मुआवजा सम्बंधी मुद्दे उठाए। किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र की कुछ नहरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही उपस्थित अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वह आगामी 15 दिनों में नहरों की टेल तक पानी पहंुचाना सुनिश्चित करें, उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसकी पुष्टि...