चतरा, दिसम्बर 12 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा प्रखंड के सभी उन्नीस पंचायतों में कई वर्षों से लंबित प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, जनमन आवास एवं अंबेडकर आवास योजनाओं के तहत लाभान्वित हुए लाभुकों के द्वारा अब तक आवास पूर्ण नहीं किए जाने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार कक्ष में एक समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने किया। इस दौरान बीडीओ ने बारी-बारी से सभी उन्नीस पंचायतों के लाभुकों के साथ अपूर्ण आवासो के कारणों की समीक्षा की। जिसमें से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2016-17 से लेकर 21, 22 तक कुल 151 अपूर्ण आवास एवं अबुआ आवास योजना अंतर्गत 2023-24 में कुल 106 आवास अपूर्ण है। इस दौरान बीडीओ ने लाभुकों को 15 दिनों के अंदर सभी लंबित आवासों को पूर्ण करने का सख्त दिशा निर्देश दिया है। साथ ही कहा गया कि अगर...