प्रयागराज, मई 16 -- बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आर्य कन्या ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की ओर आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 15 दिनी ग्रीष्मकालीन कार्यशाला शुक्रवार से शुरू हुई। प्रबंधक पंकज जायसवाल, प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना पाठक, प्रधानाचार्या नीना प्रजापति ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यशाला में विभिन्न विधाएं नृत्य, संगीत, मेहंदी, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट, पॉट मेकिंग, चित्रकला, सिलाई-कढ़ाई-बुनाई, जूडो-कराटे, योगाभ्यास खेलकूद (बैडमिंटन खो-खो, क्रिकेट आदि) एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड क्रिएटिव राइटिंग का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों की ओर से दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. ममता गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर डॉ. रंजना त्रिपाठी, आशा श्रीवास्तव, अर्चना जायसवाल, ऋतु अरोरा, वंदिता अस्थाना, सलोनी अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...