देवरिया, अप्रैल 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर तहसील सभागार में शुक्रवार को एसडीएम श्रुति शर्मा व नपाध्यक्ष अलका सिंह ने रेहड़ी- पटरी व पथ विक्रेताओं के साथ बैठक की। जिसमें सड़क किनारे पटरियों पर हुए अतिक्रमण को 15 अप्रैल तक हटाने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि कोतवाली रोड से बासफोर समाज के लोगो को पूरवां मेहड़ा सड़क की चौड़ी पटरी पर विस्थापित किया जाएगा। वहीं सिविल लाइन गोरखपुर रोड स्थित नान वेडिंग जोन से सभी फल विक्रेताओं को कोतवाली रोड पर विस्थापित किया जाएगा। जबकि मेडिकल कालेज रोड के दोनो तरफ सड़क की पटरी पर रखीं गईं अवैध गुमटियों को 15 अप्रैल तक हटाने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने दुकानदार अपने दुकान के सामने नाले के अन्दर ही सामान रखने की अपील की है। उन्होने कहा कि यदि न...