लखनऊ, सितम्बर 11 -- जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके सिंघल के निर्देश पर एरा मेडिकल कॉलेज एवं चरक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को गोद लिया। एरा कॉलेज में 15 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। कॉलेज के प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह पहल बहुत अच्छी है। इससे मरीजों को पौष्टिक आहार खाने को मिलेगा। वह जल्द स्वस्थ होंगे। इस मौके पर टीबी विभाग से रामजी वर्मा, डॉ. केबी गुप्ता, डॉ. रचित शर्मा, डॉ. अमित, डॉ. आसना, डॉ. ऋषभ, डॉ. हर्षिता, डॉ. बीके सिंह, लालजी गुप्ता, भूपेंद्र यादव, राजन चतुर्वेदी, रितु सिंह, प्राचार्य डॉ. अनुराधा त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...