लखीमपुरखीरी, मई 26 -- लखीमपुर। वर्षा जल संचयन को लेकर सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर जिले में हर गांव तालाब की शुरुआत की गई। एक हजार गांवों में तालाब तैयार करने हैं। इन तालाबों के आउटलेट व इनलेट पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है जिससे पानी आसानी से तालाबों में भर सके। इससे बारिश के पानी संचयन होगा। वहीं पशु पक्षियों को भी पानी मिलने में आसानी होगी। सीडीओ ने कहा कि हर गांव में एक तालाब तैयार किया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री की कैच द रेन पहल को लेकर हर गांव एक तालाब अभियान शुरू किया गया है। जिले के 1000 गांवों में कच्चे तालाबों के निर्माण की शुरुआत मनरेगा से कराई गई। उन्होंने बताया कि इन तालाबों में इनलेट व आउटलेट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे बारिश का पानी तालाबों तक आसानी से पहुंच सके। उन्होंने बताया कि 15 जून तक तालाब बनाने का ...