सुपौल, जून 5 -- वीरपुर, एक संवाददाता पूर्वी कोसी तटबंध के निरीक्षण के दौरान बुधवार को डीएम सावन कुमार ने पूर्वी कोसी तटबंध के उन दबाव बिंदुओं का बिशेष रूप से गहन मुआयना किया, जो पिछले वर्ष संकट का केंद्र बने थे। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शेष मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन बिंदुओं को विशेष प्राथमिकता के साथ मजबूत करने को कहा। डीएम ने कहा कि मानसून पूर्व बालू की बोरियों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए कार्य योजना तैयार रखी जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 जून से सभी संवेदनशील तटबंध क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग शुरू की जाए और इसकी निगरानी उच्चाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की ढिलाई...