प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज। संभावित बाढ़ को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने विभागों को अपने स्तर पर तैयारियों को तेज करने के लिए कहा है। सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि वो 15 जून तक बाढ़ कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दें। रोजाना के डिस्चार्ज की जानकारी लें, जिससे संभावित खतरे को देखते हुए तैयारियों को तेज कर दिया जाए। साथ बाढ़ चौकियों और केंद्रों पर भी जून के पहले हफ्ते से ऐसी तैयारी कर लें, जिससे कम समय में उसे सक्रिय किया जा सके। उन्होंने जल पुलिस और अन्य अफसरों से तैयारियों के बारे में पूरा ब्योरा देने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...