बिजनौर, जून 9 -- अमानगढ़ में 15 जून को पर्यटन बंद हो जाएगा। गत वर्ष अमानगढ़ में पर्यटन 25 जून को बंद हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों को उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार है। फिलहाल अमानगढ़ में पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। एसडीओ अंशुमान मित्तल का कहना है कि अमानगढ़ में वर्ष 2024 में 25 जून को पर्यटन बंद किया गया था। उच्च स्तर से जारी आदेश पर यह तिथि 15 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दी गई थी। इस बार सत्र 15 नवम्बर के स्थान पर 6 नवम्बर को शुरू किया गया था। उच्च स्तर से मिलने वाले आदेश का इंतजार है। जैसे ही आदेश मिलेंगे अमानगढ़ में पर्यटन बंद कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...