नैनीताल, जून 29 -- नैनीताल। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विवि (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है, जिससे छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएसबी परिसर के इग्नू समन्वयक प्रो़ ललित तिवारी ने बताया कि इग्नू में 300 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। जिनमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शामिल हैं। नैनीताल का इग्नू कोड 2762 है, जो क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के अंतर्गत आता है। विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...