आजमगढ़, जून 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से संबंद्ध केंद्र डीएवी पीजी कालेज की समन्वयक प्रोफेसर शिल्पा त्रिपाठी ने बताया कि इग्नू विश्वविद्यालय के माध्यम से शिक्षार्थी अपने व्यवसायिक दायित्वों के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण कर सकते है। इच्छुक विद्यार्थियों के लिए छह मई से इग्नू में नामांकन शुरू है, जो 15 जुलाई तक चलेगा। उन्होने बताया कि इग्नू के माध्यम से बीए,एमए, बीकॉम, एमकाम, जैसे पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विविध सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा के लिए सुगमता से नामांकन कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9415304343 पर या किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...