गाजीपुर, जनवरी 12 -- देवकली (गाजीपुर)। देवकली ग्राम मे स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर 15 जनवरी से 21 जनवरी के बीच सात दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ प्रतिदिन शाम 04 बजे से 07 बजे रांत्री के बीच आयोजित की जाएगी। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान सपना तिवारी व प्रतिनिधि सोनू तिवारी ने संयुक्त रूप से दी है। संगीतमय प्रवचन मे मुख्य वक्ता के रूप मे गुरूधाम आश्रम लुठाकला वाराणसी के महंथ स्वामी अमरेश्वरा नन्द जी महाराज भाग लेंगे। कार्यक्रम के शुरूआत मे 15 जनवरी को शिवमंदिर देवकली से सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमे भारी संख्या मे उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...