लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- मंगलवार की रात 9 बजे से 33 केवी लाईन में फाल्ट होने क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी है। बेहजम सबस्टेशन के फीडरों के सभी गांवों में अंधेरा छाया रहा। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए। रात से मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गये है। मंगलवार की रात को 33 केवी लाईन में फाल्ट आ गयी थी। जिससे लोग अंधेरी रात में बहुत परेशान रहे। मच्छर और चोर भी लोगो का जीना हराम कर रखा है। लोग पानी और मोबाईल चार्ज करने के लिए परेशान रहे है। अवर अभियंता देवतादीन का फोन नहीं उठ पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...