जहानाबाद, जुलाई 17 -- हल्की बारिश एवं हल्की तेज हवा चलने के बाद से नहीं आई है अब तक बिजली बिजली नहीं रहने से पानी व अन्य सुविधाओं से वंचित हैं किंजर के लोग किंजर, एक संवाददाता। अरवल जिले की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है, ऐसा उपभोक्ताओं का कहना है, लोगों का कहना है कि अब बिजली आम जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण जरूरत बन गई है। इसके बिना लोगों को अब एक पल भी रहना मुश्किल हो गया है, कारण की लोग इसके ऊपर निर्भर हो गए हैं और इस परिस्थिति में 15 घंटे और 24 घंटे तक बिजली गायब रहना एक मानव जीवन के लिए बड़ी संकट है। लोग पीने की पानी के लिए तरस जा रहे हैं, कारण की अब बिजली रहने के बाद ही पेयजल की व्यवस्था घरों में रहती है, टंकी में स्टॉक पानी भी आखिर कितना देर साथ दे। मोबाइल चार्ज के लिए भी लोग परेशान दिखने लगते हैं। लोगों का कहना है कि क्या ...