झांसी, दिसम्बर 26 -- बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव खैलारा में बुधवार को पैर फिसलने से नहर में डूबा 22 वर्षीय युवक बहता चला गया था। वहीं करीब 15 घंटे तक चले कड़े रेक्स्यू के बाद राजघाट नहर का पानी खाली कराया गया। तब कहीं जाकर उसका शव बरामद हुआ। जिससे परिजन बिलख पड़े। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव खैलारा निवासी अनीस खान (22) बेटा आशिक खान एक फैक्टरी में काम करता है। बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब वह घर से शौच की कहकर निकला था। तभी पैर फिसलने से वह करीब से निकली फुल गेज से चल रही राजघाट नहर में गिर गया और बहता चला गया। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी बबीना जेपी पाल, भेल चौकी प्रभारी प्रभारी राहुल सिंह ने पुलिस बल के साथ मुआयना कर तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। गोताखोरों की मदद ली गई। लेकिन, कुछ नहीं हो सका। देर रात नहर का...