फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- महाकुंभ को लेकर ट्रेन यात्रियों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। रविवार को भी अपने निर्धारित समय से चलने वाली ट्रेनें 15 घंटे तक लेट चली वहीं तीन ट्रेनें रद रहीं। जिससे ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महाकुंभ के चलते रेलवे ने कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। जिससे दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर ट्रेनों का काफी दबाव बढ़ गया है। जिससे रेलवे प्रशासन को ट्रेनों के संचालन में काफी परेशानी हो रही है। रविवार को रेल प्रशासन ने लिच्छिमी एक्सप्रेस के अलावा अप व डाउन की आगरा-लखनऊ इंटरसिटी को रद कर दिया। वही महानंदा एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस , कानपुर सेंट्रल-अलीगढ़ फास्ट मेमू , अजीमाबाद एक्सप्रेस , मूरी एक्सप्रेस , नेताजी एक्सप्रेस पूर्वा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस , अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बीकानेर सुपरफास्ट ...