हापुड़, जनवरी 23 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना में किसान के धान के पुआल में आग लगने के मामले में 15 घंटे बीत जाने के बाद भी दमकल विभाग को सफलता नहीं मिल पाई है। दमकल विभाग लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। पिलखुवा केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि गांव डहाना निवासी बबलू सिंह किसान है और खेती-बाड़ी करते है। उन्होंने धान की कई बीघा फसल काटकर गांव के एक खाली मैदान में रख ली थी। गुरुवार देर रात करीब दो बजे बबलू को सूचना मिली कि पुआल में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। सूचना पर दो दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल पुलिसकर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे ह...