बगहा, मई 16 -- बेतिया, एक संवाददाता। गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे दूर दराज से मरीज इलाज कराने आते है। जीएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा बीमारी का पता लगाने के लिए मरीजों का एक्स-रे व सीटी स्कैन कराया जाता है।चिकित्सक रिपोर्ट देखने के बाद दवा लिखते है। अस्पताल परिसर मे स्थित सीटी स्कैन व एक्स-रे विभाग बिजली नही रहने के कारण लगभग 15 घंटे से ठप रहा उसके बाद चालू हुआ।बुधवार की रात्रि से बिजली गुल हुई है,जो गुरुवार की दोपहर तक नही आई थी। यहां एक्स-रे व सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों की भीड़ लगी थी।मरीज व उसके परिजन काफी बेहाल नजर आ रहे थे।मरीज व उसके परिजन बिजली आने के इंतजार मे बैठे रहे।इस दौरान मरीजों को सीटी स्कैन व एक्स-रे की सुविधा नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को लगभग एक दर्जन मरीज सीटी स्कैन करावाने आए थे।काफी दे...