कोडरमा, जून 27 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया, मरकच्चो शाखा में एनपीए (गैर निष्पादित संपत्ति) खातों के निपटारे के लिए एकमुश्त समझौता योजना के अंतर्गत गुरुवार को "समझौता दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 15 ग्राहकों के साथ समझौता करते हुए नौ लाख 95 हजार रुपये की ऋण राशि की वसूली की गई। शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे ग्राहकों को राहत प्रदान करना है जो किसी कारणवश समय पर अपने ऋण की अदायगी नहीं कर पाए हैं। यह योजना विशेष रूप से छोटे मूल्य के खातों और मध्यम वर्गीय आय वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ग्राहकों को विशेष छूट व सुविधाएं दी गई हैं, ताकि वे अपने ऋण की समस्या का समाधान सरलता से कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...