मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा करजा हाई स्कूल से भगवानपुर तक, रेवा रोड होते हुए निकाली जाएगी। लगभग 12 से 15 किमी लंबी इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे। यात्रा के दौरान होमगार्ड में सफल सभी अभ्यर्थियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व विवेक कुमार उर्फ टाइगर करेंगे। आयोजकों के अनुसार, यात्रा देशभक्ति, एकता और सम्मान का संदेश देने के लिए निकाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...