मैनपुरी, जुलाई 14 -- कलक्ट्रेट बार एसोएिसशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। सभी पदों के लिए 15 जुलाई को पूर्वाह्न 11:30 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन प्रस्तुत किए जाएंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ जन समिति के अध्यक्ष महेश चौहान एडवोकेट ने कार्यक्रम जारी किया है। 21 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी। देर शाम परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वरिष्ठ जनसमिति के अध्यक्ष महेश सिंह चौहान ने बताया कि 15 जुलाई को दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 16 जुलाई को शाम तीन बजे तक होगी। 17 जुलाई को आपत्तियां ली जाएंगी। 18 जुलाई को आपत्तियों का शाम तीन बजे तक निस्तारण किया जाएगा। 19 जुलाई को नाम वापसी होगी और 21 जुलाई को प्रात: 11 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा और इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि अध्यक्ष पद के लिए 25 साल ...