गया, जून 12 -- शहर के टावर चौक लहेरिया टोला मोड़ पर स्थित डालमिया बाजार के नए शोरूम का भव्य तरीके से 15 जून रविवार को उद्घाटन होगा। उद्घाटन से पहले गुरुवार को शुभ मुहूर्त में टावर चौक लहेरिया टोला स्थित डालमिया बाजार में विधिवत पूजा हुई। नए प्रतिष्ठान के पूजनोत्सव में प्रोपराइटर अभिषेक डालमिया शामिल हुए। पूरे विधान के साथ आचार्य ने पूजा करायी। इस मौके पर रामानुज मठ के स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, शिवचरण डालमिया, बादशाह डालमिया,विनय जैन,विकास शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...