मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिलास्तरीय क्रास कंट्री रेस (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बालक वर्ग क्रास कंट्री रेस 15 अगस्त की सुबह 11.30 बजे से पुलिस लाईन से प्रारम्भ होगी। प्रतियोगिता में प्रविष्टि नि:शुल्क है। प्रतियोगिता में प्रथम छह स्थान पाने वाले विजई प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी बालक वर्ग 15 अगस्त की सुबह 10.30 बजे तक पुलिस लाईन के मुख्य गेट पर और बालिका वर्ग के प्रतिभागी 15 अगस्त की सुबह 10.30 भीटी चौक पर उपस्थित होकर अपनी प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...