जमशेदपुर, जनवरी 28 -- जमशेदपुर । पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार वृद्धि होती जा रही है और अब पारा 15 डिग्री के नजदीक पहुंच गया है। बुधवार को न्यूनतम पर 14.8 डिग्री रहा। पहले मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान था कि 15 फरवरी तक न्यूनतम पर 15 डिग्री के ऊपर पहुंचेगा लेकिन अब पारा तेजी से बढ़ रहा है और लगभग 15 दिन पहले ही यह तापमान 15 डिग्री तक पहुंचाने का अनुमान है। वही दिन में भी तेज धूप बढ़ती जा रही है जिसे लोग दिन में स्वेटर पहनना कम कर दिए हैं। उम्मीद है अगले 10 से 15 दिनों में लोगों केसरी से स्वेटर उतर जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...