देहरादून, अक्टूबर 24 -- हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने 15 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। आरोपी हरिद्वार में गांजा सप्लाई करने के लिए आ रहे थे। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी पुलिस टीम के साथ चमगादड़ टापू अंडरपास के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम कार के पास पहुंची तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे और दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम वीरेंद्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र सुरेश कुमार निवासी माजरा बस्ती, थाना श्यामपुर, हरिद्वार और अर्जुन बुक्सा पुत्र अमर सिंह निवासी नियर जगमुक्तेश्वर आश्रम, थाना कनखल मूल निवासी थारी, रामनगर, नैनीताल बताया है। संदेह क...