किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत राज्यभर में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इसी क्रम में किशनगंज जिले में जिला पदाधिकारी विशाल राज की उपस्थिति में सोमवार को समाहरणालय परिसर से योजनाओं का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। इस दौरान किशनगंज जिला अंतर्गत लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से निम्नलिखित योजनाओं का शिलान्यास किया गया 1. नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा-मझिया ब्रिज का निर्माण कार्य। 2. शिव ठाकुर के दुकान से पवना पुल तक सड़क के दोनों तरफ आर.सी.सी. नाला (वार्ड संख्या 06, 07 एवं 08) का निर्माण। 3. थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक तक सड़क के दोनों तरफ आर.सी.सी. नाला (वार्ड संख्या 07, 08, 09, 10 एवं 1...