औरैया, नवम्बर 11 -- अजीतमल, संवाददाता। अटसू कस्बे में मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम ने बकाया बिल जमा कराने को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन माह से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के 15 कनेक्शन काटे गए, जबकि मौके पर 50 हजार रुपये की नकद वसूली भी की गई। कार्रवाई के दौरान कस्बे में हड़कंप मच गया। अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता अमित कुशवाहा ने किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के रूटीन चेकिंग अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता समय पर अपना विद्युत बिल जमा करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या कनेक्शन विच्छेदन से बचा जा सके। अभियान में देवेन्द्र, अनुरुद्ध, धर्म सिंह और रिंकू लाइनमैन मौजूद रहे। अवर अभियंता ने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि राजस्व वसूली में किसी प्...