नई दिल्ली, जनवरी 30 -- मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी लग्जरी सेडान सेगमेंट की फ्लैगशिप कार नई S-क्लास (S-Class) को ग्लोबली पेश मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी लग्जरी सेडान सेगमेंट की फ्लैगशिप कार नई S-क्लास (S-Class) को ग्लोबली पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने सिर्फ मामूली अपडेट नहीं दिए हैं, बल्कि कार के आधे से ज्यादा पार्ट्स नए या बड़े स्तर पर अपग्रेड किए गए हैं। इसके डिजाइन, केबिन, टेक्नोलॉजी और पावरट्रेन में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। अच्छी खबर यह है कि यह अपडेटेड S-क्लास भारतीय बाजार में भी आने वाली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- विदेशी बाजार में क्रेटा पर भारी पड़ी मारुति की ये SUV, एलिवेट भी रह गई पीछेएक्सटीरियर में पहले से ज्यादा रॉयल लुक नई S-क्लास का फ्रंट अब पहले से ज्यादा दमदार नजर आ...