भभुआ, मई 2 -- रामपुर। प्रखंड में जल्द ही 15 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की जाएगी। इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए बीसीएम राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र की पसाई पंचायत में एक, खरेंदा, बेलांव, बड़कागांव, सबार, कुड़ारी पंचायत में 2-2 व जलालपुर पंचायत में 4 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली होगी। इनकी बहाली हो जाने से प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं की संख्या 105 हो जाएगी। यह बहाली संबंधित पंचायत के मुखिया की देखरेख में होगी। अगर मुखिया बहाली के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे, तो उनको विभाग द्वारा 10-10 दिन पर तीन पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा। इसके बाद भी बहाली नहीं करते हैं तो चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्वयं आमसभा बुला कर बहाली की जाएगी। दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन घायल भभुआ। परसिया पोखरा के पास बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बा...