पूर्णिया, अगस्त 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 15 अगस्त से मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके पहले 10 अगस्त को अनेक स्थानों पर वर्षा होगी जबकि 11 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके बाद 12 और 13 अगस्त को अनेक स्थानों पर वर्ष की संभावना बनी हुई है, जबकि 14 अगस्त को हल्की वर्षा के आसार हैं। इस बीच शनिवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 85 फ़ीसदी और शाम की आद्रता 78 फ़ीसदी रही। दिन भर मौसम उमस भरा रहा। कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई जिसका परिमाण 0.4 मिलीमीटर बताया गया। ...10 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम: पूर्णिया में 10 अगस्त को अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जिसम...