हल्द्वानी, अगस्त 8 -- भीमताल। भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आजादी का महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में 10 से 15 अगस्त तक हर घर में एक तिरंगा लगाए जाने को लेकर चर्चा की गई। मंडल अध्यक्ष कमल जोशी ने बताया कि 15 अगस्त के लिए भाजपा द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। वहीं 15 अगस्त को भीमताल रामलीला मैदान से रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बैठक में डीके शर्मा, जुगल कुमार, नितिन राणा, राजेश, पंकज जोशी, दीपक चौहान, प्रकाश कनौजिया, कुलदीप बोहरा, मीनाक्षी भगत, मोना पांडे, संदीप पांडे, घनश्याम पांडे, किशोर सिंह, महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...