भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालयस संवाददाता। 15 अगस्त तक मेगा चेकिंग अभियान आरपीएफ की टीम चलाएगी। इसको लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सात टीम का गठन कर दिया गया है। स्टेशन के चप्पे-चप्पे के अलावा अन्य जगहों पर 24 घंटे पैनी नजर रखी जाएगी। इसको लेकर अलग-अलग रेल खंड पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में टीम को तैनात किया गया है। दरअसल, रेल मंत्रालय की तरफ से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश सभी रेल मंडल को भेजा गया है। इस मामले को लेकर मालदा रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने कई दिशा-निर्देश आरपीएफ की टीम को दिया है। 24 घंटे के अंदर किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत साझा करने का आदेश दिया गया है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा से भी विशेष नजर रखी जा रही है। स्टेशन पर आने वाले किसी भी यात्री के ...