गाजीपुर, अगस्त 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। क्रीड़ाधिकारी अरविन्द यादव ने बताया कि 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिवस) के 79 वीं वर्षगाठ के अवसर पर पांच किलोमीटर क्रासकंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिला और पुरुष भाग ले सकते हैं। इसमें प्रथम विजेता खिलाड़ी को साइकिल व अन्य छह स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। यह दौड़ सुबह 7 बजे से नेहरू स्टेडियम गोराबजार से शुरू होकर पुलिस लाइन होते हुए आर्दशबौद्ध स्कूल के चौराहा तक जाना है। पुन: वापसी करते हुए नेहरू स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी। इच्छुक पुरुष कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व नेहरू स्टेडियम पहुंच सकते है। इसमें प्रवेश नि:शुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...