विकासनगर, अगस्त 6 -- 14 अगस्त को देश विभाजन की तिथि पर विभाजन विभीषिका कार्यक्रम होगा विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ग्रामीण 14 अगस्त देश विभाजन की तिथि पर विभाजन विभीषिका कार्यक्रम तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा निकालेगी। मंडल स्तर और जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के लिए बुधवार को जिलाध्यक्ष मीता सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नेहा जोशी मौजूद रहीं। जिला प्रभारी नेहा जोशी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा तथा तिरंगा यात्रा मंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी। देश विभाजन की की कटु स्मृतियां आमजन के स्मृति में बनी रह, इसको लेकर 14 अगस्त को मौन जुलूस तथा विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। बैठक में धराली में आ...