लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- मैलानी नानपारा रूट अभी 15 अक्टूबर तक बंद रहेगा। बाढ़ ग्रस्त जिला खीरी में इस बार साढ़े तीन माह रेल यात्रियों को ट्रेन सफर से दूर कर दिया। मैलानी नानपारा रेलप्रखंड पर बाढ़ के पानी से रिसाव और रेल ट्रेक क्षतिग्रस्त की आशंका से के चलते ट्रेन को 15 अक्टूबर तक बंद किया गया है। इसके चलते मैलानी, पलिया, भीरा सहित जिला के लोगो का ट्रेन से पड़ोसी जिला बहराईच पहुंचना नहीं हो सकेगा। शारदा नदी में बाढ़ से मैलानी नानपारा रेलप्रखंड पर रेल ट्रैक के नीचे पानी का रिसाव हो रहा है। इससे रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। भीरा पलिया के बीच बाढ़ के पानी का रिसाव करीब 100 मीटर रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर रहा है। इससे मैलानी नानपारा रेलप्रखंड पर संचालित ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। भीरा पलिया के बीच अतरिया क्रासिंग के समीप शारदा नदी ...